विगत 8 मार्च से 13 रात खुले आसमान के नीचे गुजार चुके किसान मंच के लोग सोमवार को भी 14 वें दिन अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। इस दौरान रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलाने की मांग को लेकर बंझाजोगियाटिकुर मौजा कमिटी के अध्यक्ष टेकनारायण सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने में किसान डटे रहे। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे शहीद साथी पप्पू सिंह का सपना था कि गिरिडीह जिला के हरेक किसान के पास अपने जमीन से संबंधित रजिस्टर टू और खतियान का अभिप्रमाणित छाया प्रति हो ताकि भ्रष्ट अधिकारी रुपैया के लालच में पड़कर किसी के कहने पर उसमें छेड़ छाड़ नहीं कर सके । किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि रजिस्टर टू में छेड़ छाड़ करने एवं अपर समाहर्ता द्वारा वैसे भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने से बहुत किसानों का सदमे से मौत हो गया है।कहा कि पप्पू सिंह का यह सपना था कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को जेल जाना चहिए। पप्पू सिंह सारे साक्ष्य छोड़ के इस दुनिया से विदा हुए हैं।किसान मंच उनके अरमानों की पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।इस धरने में किसान मंच के जिला संयोजक छोटेलाल मरांडी, सुंदर किस्कू टेक नारायण सिंह, धनराज सिंह, कांग्रेस सिंह, धनेश्वर सिंह, ईश्वर ठाकुर, विशाल सिंह, बासुदेव सिंह, मंगरू सोरेन, दशरथ यादव , विजय सिंह , बैदून निशा जबार मियां,बड़की मरांडी, मंझली टुडू, बड़की सोरेन, बड़की मुर्मू, किसुन हांसदा, हदीश अंसारी, ज्योति सोरेन सहित किसान मंच के कई सदस्य मौजूद थे।










