“धर्म संस्कृति रक्षा वाहिनी गिरिडीह” इकाई के द्वारा गिरिडीह के राष्ट्रवादियों के लिए ऑर्बिट सिनेमा में रविवार को निःशुल्क टिकट कि व्यवस्था की गयी थी।
दोपहर 2 बजे सिनेमा हॉल के प्राँगण में कश्मीर फाइल सिनेमा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुँचें।यहां युवाओं में बीते अतीत को जानने की भरपूर उत्सुकता देखी गयी ,जो कश्मीर में हुए 1990 के दसक में हिंदु माताओं बहनों के साथ किस तरह की बर्बरता की गई। जिहादी विचारधारा रखने वाले लोगों के द्वारा और तत्कालीन सरकारों ने किस तरह उनको विस्थापित होने को मजबूर किया ।
धर्म संस्कृति रक्षा वाहिनी के साथियों के साथ उपस्थित काफी संख्या में युवाओं ने अपनी बुलंद आवाज में अपने ईष्ट देव श्री राम जी का उद्घोष किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
फ़िल्म को देखने आये कुछ दर्शक अपने परिवार के साथ भी उपस्थित थे। जिन्होंने भी युवाओं के गर्मजोशी को देख अपनी खुशी व्यक्त की!
साथ हि साथ संघठन ने सभी से आग्रह किया कि एक बार ये फ़िल्म जरूर देखें और सच्चाई को समझें ताकि आने वाले दिनों मे ये इतिहास दुबारा दुहराया न जा सके!