मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह शिव मोहल्ला में रविवार को गैस सिलेंडर लीक होने के बाबजूद एक परिवार बाल बाल बच गया। ।बताया गया कि राजीव पांडेय के घर मे गैस जलाने के क्रम में अचानक गैस सिलिंडर लीक हुआ और पूरे घर आग लपटों में घिर गया।इस दौरान घर मे रखी कई सामाग्री जलकर राख हो गई।जब तक कि दमकल की गाड़ी मोके पर पहुँचती। आस पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।और इस तरह ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टाल दिया गया।










