रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गिरिडीह में मनाया गया। शनिवार देर रात तक पुलिस लाइन समेत शहरी क्षेत्र में फगुआ के गीतों से इलाका गुंजायमान रहा।होली पर पुलिस अधीक्षक आवास में भी जमकर होली का जश्न मनाया गया। फगुआ गीतों पर जमकर मस्ती की।फगुआ की पारंपरिक गीतों ने सभी को मस्ती के रंग में डूबा दिया।पुलिस अधीक्षक आवास पर पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर आवास में पुलिस कर्मियों के द्वारा जोगीरा भी गाया गया।पारंपरिक गीतों से ओतप्रोत पुलिस के जवानों ने एक से बढ़कर एक धुन पर होली के गीत गाए।जिससे पूरा माहौल होली मय हो गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने शहरवासियों के साथ-साथ पुलिस महकमे के सभी बड़े व छोटे अधिकारियों और पुलिस बल के जवानों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इधर शहर के अन्य स्थानों पर भी कमोवेश यही दृश्य था। सभी खासो आम ने एक साथ मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर बच्चों और युवाओं का उत्साह भी पूरे उफान पर नजर आया।