देवरी में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।शुक्रवार को दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि देवरी थाना के बगल में रहने वाली ममता देवी घरेलू विवाद के बाद अपनी 6 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी और 2 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार को लेकर कुवें में कूद गई थी। घटना में महिला को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि महिला का पति प्रमोद यादव सूरत में नौकरी करता है।महिला अपने बच्चों के साथ देवरी में रहती थी।महिला का अपनी सास के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद वह दोनों बच्चों को लेकर कुएं में कूदी थी।










