गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाले एएनएम,स्वास्थ्य कर्मी,सेविका एवं सहायिका आदि के लिए बुधवार को गांडेय सीएचसी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के तौर में गांडेय प्रमुख मनीषा पांडेय सहित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से बारी बारी कर सबों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीमती पांडेय ने कहा कि जब कोई घर से बाहर नही निकलता था,तब आपलोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कियें। उन्होंने सरकार को भी बधाई का पात्र बताया,एवं सीएचसी प्रभारी अब्बू कासिफ टीम टीम को बधाई दी एवं कहा कि आज भी 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीकाकरण की शुरुवात की गई। इस दौरान बिस्सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुबदेव पंडित ने भी कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को बधाई दिया। वहीं बिस्सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष सह गांडेय उप प्रमुख मो अकबर अंसारी ने भी वैसे सभी कर्मियों को जिसने कोविड काल में अपनी जान जोख़िम में डालकर एक दूसरे की जान की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी और लगन के साथ मैदान पर डटें रहने का काम किया। वैसे सभी देश के योद्धाओं को बधाई पेश किया। उन्होंने 12 से 14 साल तक के सभी बच्चों को टीकाकरण लेने को लेकर अपील किया। प्रभारी अब्बू कासिफ ने कहा कि टीकाकरण जारी है सभी कोविड बचाव का टीका जरूर लें। इस दौरान बलमदीना टुडू,जफर इकबाल सहित कई मौजूद रहें।