सिरसिया निवासी बॉडी बिल्डर संजीत कुमार उर्फ सोनू बुधवार को सिक्किम में आयोजित मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन कर लौटे। बताया गया कि मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप 2022 सिक्किम के गंगटोक में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। संजीत ने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। गंगटोक से लौटे संजीत बेहद उत्साहित हैं और अब इससे भी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं।