बनियाडीह सीसीएल प्रोजेक्ट में अवैध खनन के खिलाफ डोजरिंग अभियान चल रहा है। बुधवार को भी प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन करने वाले के खिलाफ डोजरिंग अभियान चलाकर अवैध खंता को ध्वस्त किया गया।बताया गया कि यहां से अवैध तरीके से कोयला खुदाई कर निकाला जा रहा था। जिसको लेकर सीसीसीएल टीम के द्वारा खंते को नष्ट किया गया।इस क्रम में 16 नंबर कबरीबाद इलाकों में डोजरिंग अभियान चलाया गया। वही इस संदर्भ में पीओ एस के सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई अवैध खनन करता है।उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।