जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2020-22 एवं सत्र 2021_ 23 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रशिक्षुओं ने होली के गीत गाते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि होली आपसी प्रेम वह सद्भाव का उत्सव है, होली के रंगों से अपने जीवन को और सुंदर बनाने का संदेश मिलता है महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी ।मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अरघो चटर्जी ,आनंद कुमार पांडे ,आशीष कुमार अरनव सामंत, मृत्युंजय मिश्रा, योगेश्वर उपाध्याय प्राध्यापिका रजनी कुमारी, बीना झा, माधुरी कुमारी के साथ अमित कुमार, पंकज गुचछैत आदि ने भी छात्रों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।










