बिजली विभाग के राजस्व कैंप में हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी अमित रेणु ने पपरवाटांड़ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।बताया गया कि बीते 10 मार्च को ताराटांड थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत भवन बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली का कैम्प लगाया गया था । इसी क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार दिखाकर बिजली विभाग के कर्मियों से वसूल की गई 63 हजार 110 रूपये एवं उनका मोबाईल लूट लिया गया था।इस घटना के संबंध ताराटांड़ थाना में कांड अंकित कर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर ,के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का उद्भेदन कर लिया गया।बताया गया कि तकनिकी अनुसंधान एवं संदिग्ध अपराधकर्मि से पूछ – ताछ के क्रम में छापामारी कर पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटन में प्रयुक्त बाईक , मोबाईल एवं लूटे गये रूपया में से 8 हजार 650 रू 0 बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में जाकिर असारी, आशीष कुमार साह,गोपाल यादव, मंजेश कुमार मंडल और आयुश फगेरिया शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और लगभग सभी पहले भी जेल जा चुका है।