सिरसिया के बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल मे सोमवार को होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाई तथा भाईचारे का संदेश दिया। सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के रंगों में सराबोर नजर आए। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने कहा कि कि रंगों का त्योहार होली आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है।इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि यह विभिन्न प्रकार के रंग जिस प्रकार आपस में मिलकर एक हो जाते हैं।उसी प्रकार होली के इस पावन पर्व पर विभिन्न जाति धर्म संप्रदाय के लोग भी आपसी भेदभाव और मनमुटाव को भूल कर आपस में गले लग जाते हैं।इस प्रकार यह त्यौहार आपसी भाईचारा प्रेम और एकता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर उन्होंने खुद कुछ बच्चों को रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।इस होली महोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।