टुंडी रोड के रहने वाले सुरेश राय का एक्सीडेंट हो जाने से यह बुरी तरह घायल हो गया।सोमवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।घटना में उसके पाव और सर ज्यादा चोट आई।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि सुरेश राय चतरो के मारुति सुजुकी शोरूम में काम करता था।वह काम करके अपने घर जा रहा था। तभी टुंडी रोड में किसी मोटरसाइकिल ने ईसे धक्का मार दिया।घटना में सुरेश राय वहीं गिर कर घायल हो गया।बाद में आसपास के लोगों नें 108 एंबुलेंस से इसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है