एक कलयुगी पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता को शुक्रवार को घर से निकाल दिया। जिसके बाद हुट्टी बाजार वृद्धाश्रम पहुंचाया गया।बताया गया कि निराश व हताश पिता ने मौत को गले लगाने मन बनाया था। इसके लिए उसने दवा दुकान पहुंच कर दुकानदार से जहर की मांग की। हालांकि दुकानदार ने उसे वापस लौटा दिया। जब इसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो पत्रकारों नें बुजुर्ग से बातचीत कर उन्हें समझाया। जब बुजुर्ग ने बेटे के पास जाने से इनकार किया तो उन्हें वृद्धा आश्रम पहुंचाया गया। बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले गोपाल बैठा के पुत्र की सरकारी नौकरी है। बुजुर्ग पिता ने जब अपने बेटे से कुछ जरूरत के लिए चंद रुपए की मांग की तो कलयुगी पुत्र ने पिता को मर जाने की सलाह देते हुए उसे घर से निकल जाने को कहा। इससे नाराज बुजुर्ग पिता जहर खरीदने के लिए गिरिडीह के टावर चौक स्थित एक दवा दुकान पहुंच गए। हालांकि पत्रकार निशांत ने ना सिर्फ उक्त बुजुर्ग को समझा-बुझाकर उसकी जान बचाई, बल्कि उसे वृद्धा आश्रम में भी पहुंचाया।












