कई राज्यों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का जश्न शुक्रवार को मक़तपुर स्थित पूर्व विधायक के आवास निर्भय शाहबादी के आवास पर मनाया गया।बताया गया कि उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,गोवा ,मणिपुर ,में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की प्रचंड जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक नें खुशियां मनाई।इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर खेलते हुए खुशियां मनाई गई और मिठाइयां खिला कर जीत की बधाइयां दी गई। मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ,शिवम आजाद,प्रकाश दास ,ओमप्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
 
	    	 
                                







 
                

