अहियापुर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह के राजेश यादव सड़क हादसे में घायल हो गया।जख्मी हालत में इसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया।जहां इसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि यह बाजार करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के नजदीक ही किसी अज्ञात वाहन ने ईसे ठोकर मार दी।जिससे यह बेहोश हो गया। गांव वाले देखे और पहचान कर ईसके घर वालों को घटना की खबर दी।बाद में घर वाले आए और ईसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया। जहां ईसका इलाज चल रहा है










