अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागृति लेडिस क्लब गिरिडीह द्वारा शहर के ईश्वर स्मिर्ति भवन में कार्यक्रम आयोजित कर समाज मे अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।मौके पर पूनम बर्णवाल, त्रिलोचन कोर और डॉ मंजीत आजाद को शॉल ओर पौधा देकर सम्मान दिया गया।कार्यक्रम की शुरुवात दिप जलाकर व गणेश वंदना कर की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में चरनजीत कौर,रंजू पॉल, रंजू टारको ,राखी वर्मा,मनीषी गुप्ता ,जसप्रीत कौर,बेनु तर्वेय सहित कई सदस्या उपस्तिथ थी।
 
	    	 
                                







 
                

