किसान मंच की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में सम्पन्न हुई।बताया गया कि
पूर्व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा किसान मंच को दिए गए आश्वासन के अनुरूप रजिस्टर टू का प्रति उपलब्ध नहीं कराने एवं अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो द्वारा किसान मंच के लोगों को धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी देने एवं कार्य अवधि में भी अभिलेखागार में बाहर से ताला बंद कर आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाने जैसे प्रशासन द्वारा उठाए गए घोर अराजकता व प्रशासनिक सामंतवादी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।इस बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जमीन का मालिक उसी को मानती है जिसका नाम रजिस्टर टू में है। रजिस्टर टू के बिना ना ही जमीन का ऑनलाइन इंट्री होता है और ना ही रसीद निर्गत होता है। किसान लंबे समय से अपने जमीन का रजिस्टर टू का नकल निकालने के लिए संघर्ष कर रहा है।पर नकल देने के एवज में सरकारी पदाधिकारी जमीन मालिकों से इतना रकम वसुलवाना चाहते है।मानो वह नकल नहीं देकर जमीन ही दे रहा है। किसान जब भ्रषटाचार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराना चाहता है तो अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर थाना प्रभारी धमकी देते हैं। जिसका किसान मंच पुरजोर विरोध करती है।
इस किसान पंचायत में संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर ठाकुर संयोजक छोटेलाल मरांडी, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष हदीश अंसारी, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव सिंह, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष नबी अंसारी, बगोदर प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, आंदोलनकारी श्यामू बासके, टेकनारायन सिंह, महूआर अध्यक्ष कुंजल कुम्हार, बड़की टांड़ अध्यक्ष पंकज कुमार राम, बरबाद अध्यक्ष जहांगीर अंसारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।










