गावां प्रखंड स्थित बादीडीह पंचायत में गुरुवार को मनरेगा मजदूरों ने योजनाओं में कमीशन लेने के खिलाफ मुखिया के विरोध में बाइक रैली निकाल कर पंचायत भवन के बाहर धरना दिया। इस दौरान मनरेगा मजदूर व मेठ ने मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप भी लगाए। मनरेगा मजदूरों का कहना था कि बादीडीह पंचायत के मुखिया के द्वारा बगैर कमीशन लिए योजनाओं का स्वीकृति नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर यहां के मनरेगा मजदूरों में काफी आक्रोश है। वहीं पंचायत भवन के जनरेटर, कंप्यूटर, कुर्सी, टेबल, प्रिंटर मशीन आदि पंचायत भवन में रखने के बजाय मुखिया अपने घर में रखकर काम करते हैं जो कहीं से उचित नहीं है। जिसकी शिकायत यहां के मजदूर और ग्रामीणों ने बीडीओ से भी किया था। बीडीओ ने भी मामले की जांच कर मुखिया को इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं करने का निर्देश दिया था। मजदूरों ने डीसी से मामले की जांच कर मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, धरना की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि भी अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन में धरना पर बैठ गए और आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। मामले में मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि यहां के उपमुखिया के नेतृत्व में कुछ लोग राजनीति करके गलत तरीके से योजनाओं का स्वीकृति लेना चाहते हैं जो कहीं से उचित नहीं है। वर्तमान समय में मनरेगा योजना में कई प्रवाधान लाया गया है। जिससे वह लोग आनाकानी करते हुए मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर अपना समुचित दस्तावेजों के साथ रेकड़ लाए और उनकी योजनाओं का स्वीकृति मुखिया द्वारा दिया जाएगा।
मौके पर उपमुखिया अशोक यादव, सुरेश मंडल, उपेंद्र यादव, राधुनंद यादव, संतोष तुरी, संतोष कुमार, विकेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद यादव, राजेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।










