मोतीलेदा के रहने वाले ऑटो चालक प्रदीप राणा को अन्य ऑटो चालकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।रविवार को घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ईसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि प्रदीप राणा ,मोतिलेदा स्थित बरमसिया के दुर्गा मंदिर के पास अपना ऑटो लगाया था और सवारी बैठा रहा था।इसी दौरान ऑटो चालक संतोष राय और उसके साथ उसका भाई टिंकू राय दोनों मौके पर पहुँच कर प्रदीप राणा को सवारी बैठाने से मना किया।जिस पर प्रदीप नें कहा कि इसका नंबर है और यह सवारी लेकर जाएंगा।आरोप है कि संतोष राय दादागिरी दिखाकर सवारी बैठाने लगा। इसी क्रम में दोनों के बीच कहासुनी हुई।बाद में संतोष राय अपने भाई के साथ मिलकर इस कर हमला कर दिया।जिससे यह जख्मी हो गया। आनन-फानन में ईसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।जहां ईसका इलाज चल रहा है।घायल पक्ष की ओर से बेंगाबाद थाने में आवेदन दिया गया है।