सड़क दुर्घटना में शराब व्यवसाई की हुई मौत
शनिवार की रात मंझने पूल के समीप अनियंत्रित हो कर एक तेज रफ्तार क्रेटा वाहन पालन गया। जिसमें चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को गावां सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल गिरिडीह में शराब व्यवसाई को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया की बिहारशरीफ निवासी शराब दुकान मालिक दिवाकर सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, घनपत कुमार, सतीश यादव, नीतीश कुमार और बौली कुमार सभी क्रेटा वाहन पर सवार होकर गावां शराब दुकान आ रहे थे। इसी दौरान मंझने पूल के समीप तेज रफ्तार क्रेटा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया की बिहारशरीफ निवासी दिवाकर सिंह गाड़ी को खुद चला रहे थे और अत्यधिक शराब का शेवन किए हुए थे।
बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गावां सीएचसी से उनके परिजन बिहार शरीफ अपने साथ लेकर चले गए।