शहर में कपड़ो का बेहद ही विश्वसनीय प्रतिष्ठान बाबा टैक्टाइल के एक नए ब्रांच का शुभारंभ शुक्रवार को मकतपुर में किया गया। उद्घाटन मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध तबला वादक पंडित शंभूदयाल केडिया स्पत्नी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। वहीं अन्य अतिथियों में श्रावण केडिया, विकाश मोदी, श्री टिबरेवाल, नीलकमल भारतीय समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे यहां प्रतिष्ठान के संचालक सुनील केडिया ने सभी का स्वागत आदर सत्कार के साथ किया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन विधिवत रूप से नारियल फोड़कर और पूजा पाठ कर किया गया। बताया गया कि बड़ा चौक में बाबा टेक्सटाइल का एक ब्रांच पिछले 40 वर्षों से संचालित है और शहर में इसकी एक अलग साख है। बताया गया कि इस प्रतिष्ठान में देश के कई ब्रांडेड मिलों के शानदार कपड़े उपलब्ध हैं। जिसमें शर्टिंग शूटिंग साड़ियां व अन्य ड्रेस मैटेरियल्स शामिल हैं।
मौके पर हर्षित केडिया, हितेश केडिया, विकाश गोयल, श्रवण केडिया सहित पूरा केडिया परिवार मौजूद था।

