पपरवा टांड़ डीसी ऑफिस में शुक्रवार को उपायुक्त राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समेत अन्य मुद्दों पर बैठक की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया था, उक्त प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। कोविड-19 वैक्सिनेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के साथ साथ प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार की सुविधा दी जा सकें। इसके अलावा यह भी प्रयास करें कि प्रखंड स्तर पर आ रही समस्यायों व शिकायतों का निराकरण अपने स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें। प्रखंड स्तर पर सभी चिकित्सीय उपचार को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एडीपीओ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, डीपीएम, एनएचएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।