भाजपा SC मोर्चा गिरिडीह के तत्वाधान में भाजपा जिला कार्यालय हरिचक में बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 645 वी जयंती मनाई गई । इस अवसर पर SC मोर्चा एवं जिले के कई नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी के रूप मे एससी मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश दास ने किया।,वही अध्यक्षता SC मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पासवान के द्वारा किया गया।
उपस्थित लोगों ने गुरु रविदास जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके प्रयासों की चर्चा की , साथ ही उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे , पूर्व विधायक गांडेय जय प्रकाश वर्मा , सिता राम वर्मा,
संदीप डंगायच, सुभाष सिन्हा, संजय सिंह, मोतीलाल उपाध्याय,,निर्भय सिंह, दिलीप वर्मा, कामेश्वर पासवान, वीना मेहरा, दिनेश बैठा,चंदन दास , रागिनी लहेरी,कविता राज,शंकर दास, रणबहादूर पासवान, भोला पासवान, संतोष दास ,दिलीप दास, नकूल तुरी, मनोज तुरी, टिकुं दास,विवेक भारती,रखीत दास, अनुप सिन्हा,श्याम कुमार,सिकन्दर हेम्ब्रम समेत कई भाजपाई उपस्थित थे।