प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत अंतर्गत धोबिया मोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में शनिवार को चेतना विकास नामक एनजीओ और गांडेय सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया ।
उक्त कैम्प में विद्यालय में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के छात्राओं को टीका दिया गया ।
छात्र/छात्राएं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कतार में खड़ी होकर क्रमागत रुप से अपनी पारी आने पर टीका ले रही थी ।
कैम्प में कुल 200 छात्राओं को टीका दिया गया ।
कैम्प में स्वास्थ्य कर्मियों समेत निरज कुमार राय,विजय रजक ,दीपु कुमार साव सहित कई लोग उपस्थित थे ।