बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल को गुरुवार से बच्चों के लिए खोला गया।इस बाबत प्राचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिक से दसम तक के बच्चों का पठन-पाठन विद्यालय में शुरू हुआ।23 माह के बाद पांचवी कक्षा के बच्चों के आगमन पर शिक्षण रूपी बगिया खिलखिला उठा।बच्चे काफी प्रसन्नचित्त और उत्साहित नजर आ रहे थे।प्रवेश द्वार पर बच्चों को चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया।थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनीटाइजर दिया गया जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं आए थे वैसे बच्चों को प्राचार्य ने मास्क दिया।विद्यालय प्रांगण में बच्चों की किलकारियां पुनः गूंज उठी।बच्चे काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे वहीं अभिभावक बंधु भी अपने बच्चे को विद्यालय पहुँचाकर संतुष्ट नजर आ रहे थे। प्रधानाचार्य विद्यालय खुलने की लिए झारखंड सरकार को बधाई दी।