धारियाडीह स्थित श्री बजरंग कृपा संघ के संयोजक विभाकर पांडेय ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की।इस दौरान इन्होंने मौजा कोलडीहा खाता नंबर 312 ,प्लॉट नंबर 1366, रकबा सर्वे नक्शा अनुसार लगभग 100 एकड़ पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त करवाने का मांग की। बताया कि यह भूमि लोक भूमि है,जिसमें अंश भाग पर सरकारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अवस्थित है तथा अन्य भूभाग में पूर्वजों के समय से ही श्मशान घाट और दीवानी पूजा का स्थल है।लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ माफियाओं के द्वारा जमीन पर गलत दस्तावेज के माध्यम से भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है जो सरासर गलत है।इन्होंने जिला प्रशासन से अतिक्रमण कर रहे लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। मौके पर श्री बजरंग कृपा संघ के सुमित रंजन, नवनीत सिंह ,अवध पंडा ,अमर शर्मा, विजय यादव ,अशोक यादव ,राजू दास, पिंटू ठाकुर ,बबलू शर्मा सहित संघ के के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।