विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञा सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महिला विंग गिरिडीह की जिलाध्यक्षा डॉक्टर अमिता रॉय ने महिलाओं के कैंसर से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकरियाँ दी ।इस दौरान
गर्भाशय एवम स्तन के कैंसर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 35 वर्ष की आयु के बाद महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए।सामान्य से अलग कुछ भी लक्षण दिखाई दे तो तुरत ध्यान देना चाहिए ।स्तनों का निरीक्षण स्वयं ही करते रहना चाहिए ।छोटा सा भी गाँठ महसूस होने पर तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए ।
गर्भाशय से यदि सामान्य से अलग रक्तस्राव होने पर या श्वेत स्राव होने पर तुरत डॉक्टर को दिखाने से कैंसर की प्रारंभिक अवस्था का पता लगाकर सहजता से ही उसका इलाज किया जा सकता है और कैंसर से होने वाले मृत्युदर को कम किया जा सकता है ।उन्होंने जानकारी दी कि 15 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को एच. पी.वी.वैक्सीन का दो डोज़ लगवाकर उन्हें भविष्य में गर्भाशय होने से बचाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्वसथ जीवनशैली अपनाकर और अल्कोहल का सेवन नहीं करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है ।
नवजीवन के डॉक्टर तिवारी ने पुरुषों में होने वाले फेफड़ों के कैंसर और प्रोस्ट्रेट कैंसर की जानकारी दी ।
मौके पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह की वाईस प्रेसिडेंट रेखा तर्वे ,डिस्ट्रिक्ट आई एस ओ रश्मि गुप्ता ,उमा गुप्ता ,राखी टारको,डॉ पायल वर्मा,नमिता स्वर्णकार आदि लोग उपस्थित थे