पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।असल में महिला अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने पचम्बा थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पचंबा थाना में कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसी मामले को लेकर महिला नें एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। दिए गए आवेदन के माध्यम से पीड़िता ने बताया कि 30 जनवरी की रात ईनके ससुर नें इसके साथ दुष्कर्म किया। अपने ससुर पर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा कि पूर्व में भी उनके ससुर ने उनके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने कहा कि पूर्व की घटना को लेकर व्यवहार न्यायालय में उसने अपने ससुर के विरूद्ध मुकदमा दायर किया है। आवेदन के माध्यम से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है।
इधर आरोपी ने बताया कि महिला का आरोप बेबुनियाद है उनका कहना है कि इनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन मिला तो उनके बेटे व बहू ने पैसा व जमीन की मांग करने लगे। जिसके बाद नहीं देने पर उन्होंने इस तरह का गलत आरोप लगाकर उनको बदनाम करने की साजिश की। उन्होंने बताया कि बेटे व पुत्रवधू को खर्च भी देते थे।लेकिन जब से खर्च देना बंद किया उसके बाद उन पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।