परसाटाण्ड गांव में मंगलवार को CPIML जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर के नेतृत्व में आक्रोश पूर्ण कार्यक्रम किया गया। जिसमें माले नेता राजेश सिन्हा व राजेश यादव पर हुए मुकदमे का विरोध दर्ज करवाया गया। बताया गया कि राइस मिल में हुए मजदूर की मौत के बाद बरवाडी में पुलिस पब्लिक के बीच झड़प हुई थी। उस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं अनगिनत लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। बताया गया कि उस मामले में माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा मौके पर मौजूद भी नहीं थे। बावजूद इसके उन पर मुकदमा दर्ज कर साजिश के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रयास किया जा रहा है।जिसका भाकपा माले विरोध करती है। नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मुकदमा वापस लेने की मांग की है।










