गादी श्री राम पुर में पेयजल आपूर्ति के लिए बना जल मीनार से पानी बहकर सड़क पर आ रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।मंगलवार को भाकपा माले ने व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया और मुखिया को इसके लिए जिम्मेदार बताया।बताया गया कि इस जलमीनार के निर्माण के बाद बजाप्ता उद्घघाटन भी नहीं हुआ और पानी टंकी लीक हो गई।यहां बिछाया गया पाइप लाइन भी लीक है।बताया गया कि योजना के मुताबिक आसपास के गाँव में पूरी पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है। और ना ही पूरा पानी का कनेक्शन दिया गया है। पानी टंकी का पानी खोलने पर गाँव की सड़क पर नदी जैसा पानी बहनें लगता है।बताया गया कि किसी अधिकारी की नजर इस पर नही पढ़ रही है। पंचायत के मुखिया की नजर इस पर होनी चाहिये, क्योंकि वह जनता के सबसे नजदीकी प्रतिनिधि होते है।
इस जनहित मुद्दे का निरीक्षण गादी श्री रामपुर माले की कमिटी ने किया।निरिक्षण के बाद माले के नेताओं ने उपायुक्त से मांग किया कि जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करवाया जाए, अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करने पर उतारू हो जाएगी. मौके पर माले के सोनू राम, मजबूल मलिक, राजू सिंह बिनोद रवानी, पवन दास, सनातन साहु,के साथ कई ग्रामीण भी मौजूद थे।
इधर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जो ठेकेदार है उसपर जहाँ जहाँ काम किया होगा जांच करवाने के लिए आवेदन देंगे ताकि ऐसी गलती बार बार दुहराई नहीं जा सके।