राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सभागार में टाउन वेडिंग समिति की बैठक की गई।यहां बैठक की अध्यक्षता उप महापौर प्रकाश राम कर रहे थे।
बताया गया कि झारखण्ड पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन योजना 2017 के नियम-130 के तहत् राज्य सरकार द्वारा चयनित संस्था ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ-गवर्नमेन्ट, दिल्ली के द्वारा तीन वर्ष समाप्त होने के कारण वैज्ञानिक पद्धति से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन गिरिडीह नगर निगम अन्तर्गत सभी नये एवं पुराने पथ विक्रेताओं का पुनः सर्वेक्षण किया जायेगा।
संस्था के उप निदेशक रवि कुमार के द्वारा सर्वेक्षण हेतु किए जाने वाले कार्य एवं उससे मिलने वाले लोगों के संबंध में समिति को विस्तृत रूप से बताया गया कि स्थायी वेण्डर, अस्थायी वेण्डरों का सर्व साप्ताहिक बाजार, सायंकालीन बाजार प्रातःकालीन बाजार सब्जी बाजार, फल बाजार, स्टेशनरी, प्लास्टिक इत्यादि सभी का सर्वेक्षण विभाग द्वारा अनुमोदित प्रपत्र में तैयार किया जायेगा, पथ विक्रेताओं को किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिल गया है, और किन-किन योजनाओं से जोड़ा जा सकता है।
ताकि सभी योग्य पथ विक्रेताओं को लाभ दिलाया जा सके।
बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति के अलावे जिला अग्रणी प्रबंधक, ट्रैफिक इन-चार्ज, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मारवाड़ी संघ, अध्यक्ष, बाजार समिति, इत्यादि उपस्थित हुए।