आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची विखंडीकरण को लेकर मंगलवार को गावां प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये सभी बीएलओ को बीडीओ के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही बूथ लेवल के मतदाता सूची को वार्ड स्तर पर विखंडित करने का कार्य मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने बताया कि बीएलओ का कार्य चुनाव से लेकर मतदाता पहचान पत्र निर्गत करने तक का काम महत्वपूर्ण है।
मौके पर बीपीओ दीपक कुमार, एमओ प्रदीप राम, बीपीआरओ संजय कुमार, बबलू यादव, पंकज सिंह, अनिरुद्ध शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।