बोडों के समीप पेसरागढा स्थित कलंदरबाग में सूफी बाबा शह कलंदर रहनुमा का 9वां उर्स मुबारक की शुरुआत रविवार से की गई। यह कार्यक्रम 29 मई से 31 मई तक चलेगा।यहां सबसे पहले भंडारीडीह सूफी बाबा के आवास से महिलाओं और पुरुषों के द्वारा चादर पोशी के लिए चादर लेकर रवानगी हुई और कलंदर बाग पहुंच कर बाबा की समाधि पर चादर पोशी की गई।बताया गया कि रात में यहां गिरिडीह और बंगाल से आए कव्वालों के द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की जाएगी। वही तीनों दिन लंगर भी चलाया जाएगा।बताया गया कि लोग बड़े उत्साहित होकर बाबा के पास पहुंचकर चादर पोशी कर रहे हैं।मौके पर अध्यक्ष सूफी मनसूर अली खान, सचिव अशोक कुमार गुप्ता, दानिश खान, उमाशंकर ओझा, जाकिर हुसैन उर्फ छोटू खान सहित कई लोग मौजूद थे।










