डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के नगलो में सोमवार को गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डुमरी वन प्रक्षेत्र द्वारा आजादी के अमृत उत्सव के तहत 73वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल खुरचुट्टा वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक देवघर एसीएफ सूरज मल तिग्गा प्रमुख उषा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो बीडीओ डुमरी सोमनाथ बंकिरा सीओ धनंजय गुप्ता पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो जिप सदस्य सुनीता कुमारी व बैजनाथ महतो मुखिया जागेश्वर महतो पंसस सत्यनारायण महतो शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय झारखंड कॉलेज डुमरी के प्राचार्य प्रो.धनेश्वर महतो उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरूआत उपरोक्त अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया जबकि सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।मंचासीन अतिथियों ने मानव जीवन व वातावरण संतुलन में वन की महत्ता तथा महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।डीएफओ ने उपस्थित लोगों से कम से कम 5-5 पेड़ लगाने तथा उसका संरक्षण करने की अपील की।कहा कि जिस तरह हम अपने स्वार्थहित हेतु वनों की कटाई करते है, उसका दुष्प्रभाव हमें ग्लोबल वार्मिंग के रूप में मिल रहा है।साथ ही इस कोरोना संक्रमण काल में हम सब आक्सीजन की किल्लत के रूप में भी वृक्ष काटने का परिणाम भुगत चुके हैं।इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी पेड़ लगाने एवं उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान झारखंड कॉलेज के एनएसएस सदस्यों द्वारा वन संरक्षण एवं
फायदों पर आधारित झारखंडी लोकगीत पर नृत्य की
प्रस्तुति दी।संचालन सहायक वन संरक्षक सह प्रभारी रेंजर डुमरी राजीव रंजन कुमार ने किया।कार्यक्रम में प्रभारी वनपाल अमर विश्वकर्मा झारखंड कॉलेज के एनएसएस यूनिट 1 व 2 के पीओ क्रमशः मनोज सिंह व शंकर ठाकुर वनरक्षी शशि कुमार,अमर कुमार,वीरेंद्र कुमार,शिवनारायण महतो,सुरेश कुमार,संजीव कुमार,
सूर्यकांत कुमार,संजय महतो,पंकज,राजदीप,सिकंदर पासवान,दीपक कुमार,सुरेश महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।












