पिछले 4 दिनों से लेदा ग्राम में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हो गई l अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से यज्ञ कुंड में आहूतियां दीं।बताया गया कि इसको लेकर बीते शाम में विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 1008 दीपक जलाकर गांव को प्रकाशित किया गया l
इधर अंतिम दिन 50 मुंडन संस्कार ,70 विद्यारंभ संस्कार, 4 पुंसवन संस्कार ,3 नामकरण संस्कार, 4 अन्नप्राशन संस्कार, दो बच्चे का जन्मदिन संस्कार यहां मनाया गया।साथ ही 200 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण की ओर प्रतिदिन मनुष्य मात्र के कल्याण हेतु तीन माला गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया lमौके पर गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे शांतिकुंज प्रतिनिधि परमेश्वर जी ने कहा कि इस संसार में दो महत्वपूर्ण जीवन तत्व है एक का नाम है संस्कार जिसके अंतर्गत मनुष्य जीवन को महान बनाने के लिए इस देश के ऋषियों ने 16 संस्कार बताएं है l यदि सभी संस्कार विधिवत यज्ञीय वातावरण में संपन्न हो जाएं तो बच्चा भविष्य में महान बन सकता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, राजेश कुमार राम ,सहदेव प्रसाद कुशवाहा ,सहदेव महतो, दशरथ महतो ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा, बासुदेव नारायण सिंह ,संजय राम ,राजेश कुमार वर्मा सहित लेदा गांव सहित आसपास के गांव के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l