डुमरी:प्रखंड 20 सूत्री समिति की पहली बैठक बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष डेगलाल महतो की अध्यक्षता में हुई
जिसमें उपाध्यक्ष क्यूम अंसारी सचिव सह बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सदस्य सुखदेव सेठ,जगदीश रजक,
सहोदरी देवी,किशोरी रविदास,विनय मरांडी,अनीता देवी सीओ धनंजय गुप्ता शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय बीएओ प्रताप देव नाग बीटीएम
मुकेश कुमार सीडीपीओ पूनम जायसवाल रेफरल
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश
महतो प्रभारी वनपाल अमर विश्वकर्मा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।उपस्थित सदस्यों ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभागों में चल
रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली जबकि जिस
विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे उनपर नाराजगी जाहिर की गई।वहीं विभागों के अधिकारियों को यह
निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने कार्यों को पूरी
ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न करें अन्यथा सरकार को वैसे अधिकारियों के विरुद्ध पत्राचार किया
जाएगा।










