11 सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ गिरिडीह शाखा ने अपना अनिश्चितकालीन धरना 5वें दिन भी जारी रखा। बताया गए की झारखण्ड के सभी जिलों के राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है। और यह धरना तब तक जारी रहेगी जब तक की झारखण्ड सरकार उनकी मांगों के समर्थन में अधिसूचना जारी नहीं करते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि आज से 3 साल पहले कुछ मांगों को लेकर झारखण्ड सरकार से समझौता हुआ था लेकिन अभी तक किसी भी मांग पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से पुरे झारखण्ड राज्य के राजस्व उपनिरीक्षक काफी आक्रोशित है। और पिछले 5 दिनों से धरना पर बैठे है।












