गिरिडीह पपरवाटांड का युवक मोहम्मद शाहनवाज अंसारी का 10 मीटर राइफल शूटिंग में इंडियन टीम के ट्रायल में सेलेक्शन हुआ है।सोमवार को इस पर युवक के परिजनों ने बेहद खुशी जाहिर की।बताया गया कि इस सफलता से पूरा परिवार सहित पूरे गिरिडीह वासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।बताया गया कि पिछले वर्ष रांची में हुए राइफल शूटिंग कंपटीशन में शाहनवाज को गोल्ड मेडल मिला था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल और देवघर में हुए राइफल शूटिंग कंपटीशन में बेहतर परफॉर्मेंस दे कर इसने सबको हैरान कर दिया। जिसे देखते हुए इनका सेलेक्शन भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल टीम ने किया गया है। हालांकि जिले में शूटिंग ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पिता मनीर आलम पेंट व रंग का कारोबार करते हैं।इस बाबत ईन्होंने बताया कि शूटिंग की तैयारी के लिए मिलने वाले कीट और राइफल बहुत महंगे आते हैं,जिसे जर्मनी से मंगवाया गया है और इतना पैसा नहीं है कि आगे अफोर्ड किया जा सके।इसलिये इन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई। इधर युवक शाहनवाज का उत्साह भी पूरे चरम पर है।हालांकि सुविधाओं की कमी से यह थोड़ा मायूस है। लेकिन इसका हौसला अभी लंबी उड़ान के लिए तैयार नजर आ रहा है।