गिरिडीह पुलिस ने बगोदर, डुमरी, अहिल्यापुर एवं गांडेय थाना क्षेत्र से एक बार फिर 10 साइबर अपराधियों को दबोचा गया है। इसकी जानकारी एस पी दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी। बताया गया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से एस पी दीपक शर्मा को गुप्त सुचना मिली की गिरिडीह के कुछ क्षेत्रों में साइबर क्राइम कर लोगों से पैसों कि ठगी किया जा रहा था। जिसमे अपराधी डाटा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनीयों से साठ-गाठ कर सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि से संबंधित डाटा एवं लिंक प्राप्त कर लोगों से ठगी करते थे। साथ ही खुद को बैंक अधिकारी बता कर आम बैंक धारको को झाँसा देते थे और ब्लैक बॉक्स एप्प के माध्यम से ठगी के पैसो को वाहन में फ्यूल भराने का काम करते थे। अपराधियों में जितेन्द्र कु० मंडल, दशरथ मंडल, रिंकु कुमार, अजय मंडल, सुनिल कुमार मंडल, सचिन विश्वकर्मा, संतोष कुमार राणा, संतोष कुमार मंडल, हीरा यादव, सिकंदर मंडल का नाम शामिल है।