पिहरा पूर्वी में एक वर्ष से खराब है मिनी जल टंकी, ग्रामीणों ने किया विरोध
गावां प्रखंड स्थित पिहरा हाट परिसर में लगाया गया मिनी जल टंकी पिछले लगभग एक वर्ष से खराब पड़ा है।
उक्त टंकी का निर्माण लगभग डेढ़ वर्षों पूर्व पन्द्रहवें वित्त से करवाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त टंकी जब से बना है अक्सर उसमें खराबी आती ही रही है।कुछ दिनों तक किसी प्रकार इसका उपयोग हुआ, लेकिन लगभग एक वर्ष से यह पूरी तरह बंद पड़ा है।कुछ माह पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर यहां लगाये गये मोटर को यह कहकर ले जाया गया कि मोटर में खराबी आ गयी है इसे दुरूस्त करके पुनः लगा दिया जाएगा लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इसे ठिक नहीं करवाया जा सका है।
उक्त स्थल पर साप्ताहिक हाट लगता है वहीं यहां काफी संख्या में लोग रहते हैं। आसपास पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।गर्मी बढ़ने से वर्तमान में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पेयजल से त्रस्त लोगों ने बुधवार को टंकी के पास जमा होकर विरोध किया व शीघ्र इसे दुरूस्त करवाने की मांग की।
मौके पर गीता देवी, जयवंती देवी,सहदेव सिंह, आशीष कुमार,रोहित कुमार, राहुल कुमार निरंजन कुमार, सुजित गुप्ता, चन्द्रावती देवी,उपेन्द्र कुमार सूरज कुमार समेत कई उपस्थित थे।
इधर, पिहरा पूर्वी के ग्राम प्रधान मो. शब्दर अली ने कहा कि पेय जलापूर्ति बाधित रहने की शिकायत के बाद मिस्त्री को भेजकर जांच करवाई गयी है।यहां लगाये गये मोटर में खराबी आ गयी है जिसे बनवाने के लिए रांची भेजा गया है। शीघ्र ही इसे ठिक करवा दिया जायेगा।










