बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के भारी संख्या में लोग जुटे,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डैम से शव को बाहर निकाला गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।