Giridih News: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने एक महिला और एक पुरूष नक्सली को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार 4 बजे एएसपी सुजीत कुमार ने मधुबन थाना में प्रेसवार्ता कर दी। बताया जाता है दोनो कुख्यात प्रतिबंधित नक्सली प्रमुख प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ करन दा के दस्ते के सदस्य हैं। पुलिस ने इनके पास से एक 9 एमएम के पिस्टल के साथ साथ 9 एम एम के दो जिंदा गोली भी बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिडीह को 28 जनवरी को सूचना दी गई थी कि टेसाफुली के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में कुछ माओवादी संगठन के सदस्यों के भ्रमणशील होने की सूचना है सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन के निर्देशानुसार छापेमारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ के नेतृत्व में जी 154 सीआरपीएफ की टीम एवं प्रभारी सहायक कमांडेंट के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी एवं थाना प्रभारी मधुबन एवं थाना प्रभारी पीरटांड़ एवं जिला सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित की गई एवं त्वरित कार्रवाई हेतु प्राप्त सूचना स्थान टेसाफुली के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू की गई।
छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य तालेश्वर हांसदा उर्फ सेरमा उम्र 29 वर्ष जो जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गणियाडीह के निवासी हैं एवं एक महिला मालती मुर्मू उर्फ गुड़ी उर्फ़ गुड़िया उम्र 19 वर्ष पति तालेश्वर हांसदा ग्राम टेसाफुली थाना मधुबन जिला गिरिडीह को अवैध हथियार एवं एक 9 एमएम के पिस्टल दो जिंदा गोली के साथ पकड़े गए ।गिरफ्तार नक्सली द्वारा पूछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे प्रतिबंधित नक्सली के प्रमुख प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा उर्फ करण दा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है और उनके साथ काम करते हैं। इस छापेमारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान गिरिडीह सुरजीत कुमार, दलजीत सिंह भाटी सीआरपीएफ 154 बटालियन मधुबन, सुमित प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी ,मनोज कुमार यादव असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन मधुबन कैंप, थाना प्रभारी मधुबन थाना प्रभारी पीरटांड़ एवं जिला सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।