तिसरी – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के द्वारा अंशु वर्णवाल वह चंदन वर्णवाल के जगन हत्या हो जाने से शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार के अनीता देवी को 25000 सहयोग राशि भाजपा प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, मोहन मोदी, उदय साव द्वारा प्रदान किया गया और तिसरी, वर्णवाल समाज के द्वारा बताया गया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, और फांसी की सजा सुनाई नहीं जाती, तब तक वर्णवाल समाज चुप बैठने वाले नहीं हैं उन्होंने प्रतिनिधि के माध्यम से आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में जितना भी सहयोग का जरूरत पड़ेगा, मैं झारखंड सरकार से लेकर और बिहार सरकार से मिलकर बात करने का कोशिश करूंगा, ताकि पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी वह 50000 का मुआवजा मिल सके मौके पर लक्ष्मण मोदी, उदय साव, भूषण वर्णवाल, विकास मोदी, मोहन मोदी, सुबोध साव, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे