तीसरी :तीसरी प्रखंड में शुक्रवार सुबह चन्दौरी मंडल की ग्राम चन्दौरी कन्या मध्य विद्यालय मे कोरोना की चुनौती माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे संकट का मुकाबला करता राष्ट्र के सेमिनार का कार्यक्रम किया गया जिसमे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व मे करोना से संकट निपाटने का उपलब्धि का विस्तार रूप से चर्चा हुआ और हर बूथ करोना मुक्त के नारा देते हुए अपने -अपने बूथ मे सभी लोगो को करोना वेक्सिन दिलाने के लिए भी संकल्प लिया ! और साथ मे कोडरमा लोकसभा सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनपूर्णा देवी जी केन्द्र मे राज्य शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर मिढ़ाई बांटा गया और खुशी का इजहार किया गया इस कार्यक्रम मे मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि लक्ष्मण मोदी जी तिसरी प्रखंड से सांसद प्रतिनिधि सुनील साव मंडल अध्यक्ष रविंद्र पंडित पलमरुआ मुखिया राजेंद्र साव युवा मोर्चा अध्यक्ष पूर्णचंद गुप्ता ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास मंडल मिथुन रविदास पूर्व मुखिया लोकइ बद्री साव संत साव टुपलाल यादव क्षितिज कुमार एवं बीजेपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे !