डुमरी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा केबी हाई स्कूल ग्राउंड डुमरी में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक जयराम महतो ने फीता काट कर किया। जिसमें MOIC डॉ. राजेश कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं सुविधाओं को प्रदान करने के लिए अलग अलग शिविर लगाए गए थे। इस संबंध में गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने अपराह्न करीब 1.30 बजे जानकारी दी। निजी अस्पतालों के संसाधन एवं सुविधाओं की कमी के सवाल पर सिविल सर्जन ने कहा कि समय-समय पर टीम गठित कर कार्यवाही की जाती है।
