सर्वर डाउन रहने से राशनकार्ड E-KYC कराने के लिए मंगलवार रात 11 बजे तक बोडो इलाके में लोग परेशान रहे। हालांकि कुछ लोग देर रात तक सरवर का इंतजार करते रहे। राशनकार्ड ekyc को लेकर सरकार ने 31 मार्च तक का डेडलान दे डिया है। जिसके बाद कार्डधारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। ekyc कराने को लेकर महिला पुरुष के साथ साथ दिव्यांग लाभुक को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मुस्लिम बहुल इलाका क्षेत्र में रोजा रखकर दिन दिन रातभर ekyc करने के इंतिजार में राशन वितरक दुकान पर जमे हुए हैं।

लेकिन सर्वर नहीं रहने के कारण किसी का ekyc नही हो पा रहा है। जानकारी मिलने के बाद गिरीडीह प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष शब्बीर आलम ,जन वितरक दुकान पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग Dso को फोन पर बात की। इस दौरान शब्बीर आलम ने सर्वर समस्या का समाधान करते हुए ऊपर विभाग से समय अवधि में विस्तार करने का अनुरोध किया। साथ ही झारखंड सरकार से अनुरोध करते हुए सीघ्र ही समस्या का समाधान और समय अवधि की विस्तार करने की मांग की गई।