Giridih News: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद पीरटांड की महिला के शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह 9 बजे सदर अस्पताल में करवाया गया। वास्तव में, महिला पीरटांड के बराकर नदी पुल पर रविवार शाम बेहोशी की हालत में मिली थी। पीरटांड पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुँचे और उसकी पहचान की। परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया।
रविवार शाम गश्त के दौरान पीरटांड थाने की पुलिस को बराकर नदी पुल पर लगभग 18 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसके मुँह से झाग निकल रहा था। युवती की हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया और उसके नाम-पते की जानकारी जुटाने लगी, ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।
इधर, सूचना मिलने पर रविवार देर शाम मृतका के परिजन अस्पताल पहुँचे। मृतका की पहचान पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकीडीह निवासी सुराबीन हेम्ब्रम की पत्नी गुलाब टुडू के रूप में हुई। उसका मायका पचंबा थाना अंतर्गत बड़कीटांड़ में है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है।