Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र में बुधवार को 3 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एम.वी.आई शुभम लाल सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजिद हसन और राकेश कुमार ने किया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसमें अंडरएज टोटो ड्राइविंग, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाने जैसे मामलों पर नियमों के तहत चालान काटे गए। हालाकि चालान से कितने राजस्व की वसूली हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। मौके पर यातायात अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जिम्मेदार नागरिक बनें। आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और अनुशासित बनाया जा सके।