आजसू पार्टी पीरटांड प्रखंड कमिटी द्वारा पांचवें दिन भी पीरटांड प्रखंड अंतर्गत खरपोका पंचायत के खरपोका गाँव मे सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम आयोजित हुआ
भारी वर्षा के बीच भी कार्यकर्ताओ का मनोबल कम नहीं हुआ, पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले इस आन्दोलन मे ग्रामीणो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम स्मरण पत्र लिखा, इस कार्यक्रम मे प्रखंड के अध्यक्ष मेराज आलम जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण सिंह प्रखंड सचिव प्रकाश पंडित राकेश कुमार गुप्ता , तिलक महतो, ,विद्या सागर सिंह , तिलकचंद महतो,भुनेश्वर महतो,केशव पाठक,प्रकाश दास, वलायत हुसैन, विजय तुरी, गोविंद मल्लाह,मुरारी पंडित,मो0 वसीम, मो0 जाकिर, मो0 सद्दाम, कमाल अशरफ, जावेद, सहित दर्जनो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्तिथ थे।