देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ। बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित दुम्मा में आयोजित उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने श्रद्धालुओं की सेवा को शिव सेवा के समान बताया और घोषणा की कि अगले वर्ष तक दुम्मा से बाबा मंदिर तक कांवड़िया फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
बासुकिनाथ के लिए स्पेशल बस
बाबा मंदिर परिसर से बासुकीनाथ तक सीधी बस सेवा शुरू की गई है, जिससे अब श्रद्धालुओं को स्टेशन या बस स्टैंड जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और वे आराम से बाबाधाम के बढ़ बासुकिनाथ पहुंचेंगे।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कल स्पर्श पूजा रहेगी बंद
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महीने के लिए स्पर्श पूजा स्थगित कर दी गई है। अब श्रद्धालु केवल अरघा प्रणाली के माध्यम से ही जलार्पण कर सकेंगे। गुरुवार को इसका ट्रायल किया जाएगा और किसी भी तकनीकी समस्या को तत्क्षण ठीक किया जाएगा। शुक्रवार से मंदिर का पट अहले सुबह खुलेगा और परंपरागत पूजाएं संपन्न होने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा आरंभ की जाएगी।
हाईटेक हुआ श्रावणी मेला
अब हर सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध होगी इस वर्ष का श्रावणी मेला पूरी तरह डिजिटल और हाईटेक बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ड्रोन, AI कैमरे, CCTV, शटल सेवाएं, हेल्पलाइन और चैटबॉट की सुविधा शुरू की गई है। दो क्यूआर कोड भी जारी किए गए हैं—एक चैटबॉट जानकारी के लिए और दूसरा शिकायत तथा खोया-पाया व्यवस्था से जुड़ा है।